Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

अंजुमन अध्यक्ष के घर पहुंचे मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक लोहरदगा

*अंजुमन अध्यक्ष के घर पहुंचे मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक*

लोहरदगा

झारखंड सरकार के मंत्री सह लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी के घर पहुंचे। जहां अंजुमन अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी सचिव सफदर आलम के द्वारा बुके देकर मंत्री का स्वागत किया गया। साथ ही समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बैठक कर समाज के जनप्रतिनिधियों से सामाजिक गतिविधियों तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। मंत्री ने अंजुमन इस्लामिया के अब तक के कार्यो की भी जानकारी ली जिसके बाद अंजुमन सचिव सफदर आलम द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्य विशेषकर शिक्षा व स्वास्थ्य तथा प्रत्येक रविवार को अदलिया के द्वारा समाज के मामलों का निबटारा किया जाता है इसकी भी जानकारी मंत्री को दिया गया।


मंत्री ने समाज के प्रति अंजुमन इस्लामिया के कार्यों की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने अंजुमन के पदाधिकारियों व सदस्यों की प्रशंसा की। समाज के जनप्रतिनिधियों ने जिला सहित राज्य के विभिन्न जिलों में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए झारखंड सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं चलाने तथा योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। जिस पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने भी जिले व में राज्य के विभिन्न जिलों में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित व बेहतरी के लिए विभिन्न योजनाओं में उनकी प्राथमिकता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी, सचिव सफदर आलम, अंजुमन इस्लामिया के नाजीमें आला हाजी अब्दुल जब्बार, अशोक यादव, निशित जयसवाल, नेहाल कुरैशी हाजी शकील अहमद साबिर खान हाजी इमरान रबिल खान मोंटी खान शोएब खान हाजी अलीम कुरैशी हाजी शमशेर कुरैशी जफर इमाम मनीर अंसारी वासिफ कयूम मास्टर मुमताज मास्टर इनामुल अशरफ खान रोजा मत अंसारी रिंकू कुरेशी टिंकू कुरैशी सोहराब खलीफा आदि उपस्थित थे।

Related Post