Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

आज प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन अपना छठवां एनिवर्सरी सेलिब्रेशन टीम मिलनी के सहयोग से टीम मिलनी परिसर में मनाया

 

भगवान बिरसा मुंडा जयंती के साथ साथ स्थापना दिवस को लेकर सर्वोपरि रखते हुए प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन अपना छठवां एनिवर्सरी सेलिब्रेशन कोविड- के सभी सावधानियों को मानते हुए सीमित स्तर पर टीम मिलनी की सहयोग से टीम मिलनी परिसर में मनाया गया उद्देश्य रहा और असहाय एवं पीड़ित लोगों का हम अपना सेवाएं प्रदान कर सके आज का सबसे बड़ा गर्व का बात है कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया उसके बाद के केक कटिंग करते हुए विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य आकर्षण सभी आए हुए अतिथियों के साथ विगत कुछ महीने पहले 11 साल की कौस्वव सरकार जो कि अगर 11000 करंट के चपेट में आ जाने से उनके दोनों हाथ गवाने पड़े थे सबसे बड़ी बात प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन द्वारा झारखंड में पहली बार पीएसएफ टाइम बैंक इसके चलते पीएसएफ के जो भी सदस्य जितने समय एक परिवार के लिए निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान करेगा भविष्य में उनके यह किया गया सेवा घंटों की हिसाब से पी एस ऐफ टाइम बैंक में जमा रहेगा आज की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री शंकर दे (मीलनी के प्रेसिडेंट) जमशेदपुर ब्लड बैंक श्री दीपंकर दत्ता अमिताबा चटर्जी डॉक्टर राहुल डॉ विजय मोहन एवं आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे

 

 

Related Post