पोटका के सुदूरवर्ती मझगांव के रहने वाला समाजसेवी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड कोषाध्यक्ष पोलटू मंडल ने हर साल की तरह इस साल भी बीते दिन जमशेदपुर परसुडीह मंडल समिति की और से की गई स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंच कर किया रक्तदान अब तक पलटू मंडल जी ने 2010 से 2021 तक 11 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर चुके हैं | झारखंड मुक्ति मोर्चा के पोटका प्रखंड के कोषाध्यक्ष श्री पोलटू मंडल जी का कहना है कि जब तक जीवन रहेगा मैं अपने जन्मदिन पर क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन रक्षा हेतु रक्तदान करता रहूंगा |
समाजसेवी सह झामुमो के पोटका प्रखंड कोषाध्यक्ष पलटू मंडल जी ने किया शैक्षिक रक्तदान
