गिरफ्तार शीर्ष नक्सली नेता प्रशांत बोस, पत्नी शीला मरांडी सहित पांच लोगों का सरायकेला में कराया गया मेडिकल
सीजेएम के कोर्ट में पेश कर जेल भेजे जाने की है तैयारी.
एक करोड़ के इनामी नक्सली व पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस, उनकी पत्नी शीला मरांडी सहित उनके बॉडीगार्ड, एक चालक, और एक महिला सहित कुल पांच लोगों को सरायकेला सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया. यहां से उन्हें सीजेएम की अदालत में पेश किया जाएगा. जिसके बाद इन्हें सरायकेला जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. शीर्ष नक्सली नेता प्रशांत दा के अस्पताल लाने पर जिला पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यबस्था की गई थी. प्रशांत बोस व पत्नी लाठी के सहारे वाहन से उतरे और अस्पताल के अंदर गए, जंहा उनका मेडिकल टेस्ट किया गया. प्रशांत बोस की उम्र 90 वर्ष से अधिक है और वह लकवा व उम्र जनित कई बीमारियों से ग्रसित हैं. साथ ही उनकी पत्नी शीला मरांडी भी बीमार चल रही हैं, जिनके इलाज के लिए ले जाए जाने के दौरान चौका-कांड्रा टोल गेट पर इन सभी को सरायकेला पुलिस और आईबी की टीम ने शुक्रवार को धर दबोचा था. इन सबके खिलाफ कांड्रा थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में झारखंड पुलिस से आज रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दिए जाने की बात कही जा रही है.