Thu. Oct 24th, 2024

डीजीपी ने पत्रकारो के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया

मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया
दोनों पत्रकारों ने घटना की जानकारी सिटी डीएसपी को फोन पर दी. सिटी डीएसपी ने पीसीआर के प्रभारी को फोन किया, तो पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते हुए पीसीआर प्रभारी ने सिटी डीएसपी का फोन रिसीव नहीं किया

डीजीपी ने पत्रकारो के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया
Ranchi : पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने निलंबित करने का आदेश दिया है. पीसीआर 1 के पुलिसकर्मियों ने शनिवार रात सर्जना चौक दैनिक भास्कर के दो वरीय पत्रकार के साथ मारपीट और बदसूलकी की थी. जानकारी के अनुसार दोनों पत्रकार सर्जना चौक के पास ठेले में अंडा खा रहे थे. इसी दौरान करीब रात 11.30 बजे पीसीआर पुलिस पहुंची और पूछा, यहां क्यों आये हो? दोनों पत्रकारों ने जवाब दिया कि अंडा खा रहे हैं, कोई अपराध तो नही कर रहे हैं! इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनो के साथ मारपीट की और उन्हें पीसीआर वैन में धक्का देकर बैठा दिया और औकात बताने की धमकी देते हुए कोतवाली लाया गया.

काफी देर तक दोनों पत्रकारों को थाने में बैठा कर रखा गया
दोनों पत्रकारों ने घटना की जानकारी सिटी डीएसपी को फोन पर दी. सिटी डीएसपी ने पीसीआर के प्रभारी को फोन किया, तो पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते हुए पीसीआर प्रभारी ने सिटी डीएसपी का फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद दोनोंने कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद को जानकारी दी और घटना के बारे में बताया. दोनों पत्रकारों को काफी देर तक कोतवाली थाने में बैठाकर रखा गया. पुलिसकर्मियों ने धमकाया कि तुम लोगों को औकात क्या है. बताते हैं कि वर्दी में क्या ताकत होती है

Related Post