Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

बोकारो:-सहारा इंडिया में ग्राहकों के पैसे भुगतान नही देने के कारण एजेंट ने फंदे से झूल कर दी जान सहारा चिटफंड में पैसा ना मिलने से एजेंट पर पड़ रहा है दबाव,खो रहे है मानसिक संतुलन

*बोकारो:-सहारा इंडिया में ग्राहकों के पैसे भुगतान नही देने के कारण एजेंट ने फंदे से झूल कर दी जान*

*सहारा चिटफंड में पैसा ना मिलने से एजेंट पर पड़ रहा है दबाव,खो रहे है मानसिक संतुलन*

बोकारो :-मध्य प्रदेश के बाद झारखंड में भी सहारा के एजेंट आत्महत्या करना शुरू कर दिया है.झारखंड के कोने कोने से सहारा के दफ्तरों में निवेशकों का हंगामा जारी है.निवेशक पैसे की मांग कर रहे है.लेकिन सहारा इंडिया परिवार चुपी साधे हुए हैं. ऐसे में एजेंटों पर दबाव बढ़ रहा है और वे सुसाइड करने को विवश हो रहे है.ऐसी स्थिति में सहारा को ठोस निर्णय लेकर ग्राहकों को पैसा लौटाना शुरू कर देना चाहिये. वरना कई एजेंट मानसिक संतुलन खोते जायेंगे.ऐसी ही एक खबर बोकारो से आ रही है.यहां सहारा इंडिया के एजेंट ने फंदे से झूल कर की आत्महत्या कर ली है. सहारा इंडिया में जमा राशि के भुगतान नहीं होने के दबाव में गणेश नोनिया(45) ने सुसाइड कर लिया.वह पिछले 20 वर्षों से सहारा इंडिया का एजेंट का काम रहा था.आईईएल थाना क्षेत्र के ग्वारमेंट कॉलोनी की है घटना बतायी जा रही है. देर रात घर से बाहर निकल मवेशी के तबेले में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी.परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.


*भोपाल:पहले भी एक एजेंट कर चुका है सुसाइड*

फरवरी माह में ग्वालियर जिले के डबरा में सहारा इंडिया कंपनी के एक एजेंट भूपेन्द्र जैन ने आत्महत्या कर ली थी.अपनी सुसाइड नोट में सहारा इंडिया कंपनी पर निवेशकों के पैसा नहीं लौटाने के आरोप लगाए थे और कहा है था कि मेरा सहारा का भुगतान कराने की कृपा करें.

*सपाक्स पार्टी ने दी चेतावनी*

भोपाल :-सपाक्स पार्टी का आरोप है कि सहारा इंडिया द्वारा निवेशकों का करोड़ो रुपए दबाए बैठी है। पैसे वापस लेने के लिए निवेशक यहां वहां भटक रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। सपाक्स ने चेतावनी दी है कि जल्द निराकरण न होने पर प्रदेश में तहसील स्तर पर धरना, प्रदर्शन किया जाएगा.

Related Post