Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

विस्थापित विकास संघर्ष समिति ने मुआवजा बढ़ोतरी को लेकर तीसरा बार आमरण अनशन किया प्रारंभ

*विस्थापित विकास संघर्ष समिति ने मुआवजा बढ़ोतरी को लेकर तीसरा बार आमरण अनशन किया प्रारंभ*

*टंडवा: विस्थापित विकास संघर्ष समिति के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को आमरण अनशन प्रारंभ किया गया। इससे पूर्व भी विस्थापित विकास संघर्ष समिति के द्वारा जमीन का मुआवजा बढ़ोतरी को लेकर दो बार आमरण अनशन किया जा चुका है, लेकिन नतीजा निकल कर कुछ भी नहीं आ सका। शनिवार को सबसे पहले एनटीपीसी के भूदाताओं का जुटान धरना स्थल पर हुआ।अनशन करने वाले तिलेश्वर साव के नेतृत्व में 21 भुरैयतों के द्वारा एनटीपीसी प्लांट परिसर में स्थित ग्राम देवता का पूजा अर्चना कर अनशन प्रारंभ करने का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। विस्थापित नेता तिलेश्वर साव ने बताया कि हम लोगों का मांग जब तक पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग अनशन पर रहेंगे। 15 नवंबर से एनटीपीसी पावर प्लांट के सभी कार्यों को बंद करवा दिया जाएगा। तिलेश्वर साव ने बताया कि अनशन तथा पावर प्लांट बंदी का कार्यक्रम जिला प्रशासन तथा अन्य सक्षम प्राधिकार को पूर्व में सूचित किया जा चुका है लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन के द्वारा हम लोगों के मांगों को आज तक पूरा नहीं किया गया है। आगे कहा कि प्रबंधन से अनुरोध होगा कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कर दें हम अनशन और धरना खत्म करने को तैयार हैं। अनशन करने वालों में तिलेश्वर साव के अलावा महेश प्रसाद गांव दुंदवा, अजीत नायक ग्राम टंडवा, सुभासो देवी शामिल हैं । अनशन कारियों के अलावा सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीण धरना स्थल पर मौजूद थे ।सबों ने अनशन करने वाले ग्रामीणों का उत्साहवर्धन करते हुए चट्टानी एकता का परिचय देने की बात कही है। इस अवसर पर अरविंद पांडे, जागेश्वर दास , कृष्णा साहू, जगतु गोप, किरण शाह के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।*

Related Post