Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

सिम कार्ड बंद होने की बात बोलकर उड़ाये 4 लाख 90 हजार रुपये, गिरफ्तार रांची

*RANCHI*

*सिम कार्ड बंद होने की बात बोलकर उड़ाये 4 लाख 90 हजार रुपये, गिरफ्तार*

*साइबर थाना पुलिस ने पुनदाग इलाके में रहने वाले विनोद कुमार के खाते से 4 लाख 90 हजार रुपए उड़ाने वाले साइबर अपराधी रवि कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. रवि कुमार शर्मा गिरिडीह का रहने वाला है. विनोद कुमार को अप्रैल माह में साइबर अपराधी ने एसएमएस भेज कर सिम कार्ड बंद होने की बात कही थी. अपराधी ने विनोद को झांसे में लिया और कई एप्लीकेशन डाउनलोड कर आने के बाद उनके खाते से पूरा पैसा निकाल लिया. साइबर थाना के पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी सहायता से अपराधी का डिटेल निकाला. इसके बाद गिरिडीह इलाके में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. शुरुआती पूछताछ में अपराधी ने कई और लोगों के खाते से पैसा उड़ाने की बात स्वीकार की है. सीआईडी के द्वारा इस बिंदु पर जांच की जा रही है कि साइबर अपराधियों को लिस्ट और नंबर कहां से मिलता है. आरोपी का मोबाइल सीआईडी ने जब्‍त कर लिया है. मोबाइल का डिटेल खंगाला जा रहा है. रवि कुमार शर्मा ने अपने कई साथियों के नाम बताएं जो लोगों के खाते से पैसा उड़ाने का काम करते हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.*

Related Post