Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

एसपी लातेहार को मिली गुप्त सूचना और चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के निर्देश पर गठित चंदवा पुलिस की टीम ने एक मालवाहक ट्रक में लदे आठ टन अल्युमिनियम तार के साथ इसमें संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

एसपी लातेहार को मिली गुप्त सूचना और चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के निर्देश पर गठित चंदवा पुलिस की टीम ने एक मालवाहक ट्रक में लदे आठ टन अल्युमिनियम तार के साथ इसमें संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
सूचना के अनुसार एसआई नारायण यादव के नेतृत्व में पुलिस बल जोबिया पहुंची वहां एक मालवाहक ट्रक (यूपी 77 एएन 0299) के डाला के अंदर लगभग आठ टन एल्युमिनियम तार (कंडक्टर वायर) के साथ जितेंद्र कुमार (पिता शालीग्राम, कपसेन्डा, तिलहर, शाहजहांपुर, यूपी) के साथ सूरज कुमार (पिता कमल लोहरा, हिसरी, चंदवा) को गिरफ्तार किया।

धराए चोरों ने पुलिस को बताया कि चोरी के तार को दिल्ली लेकर बेचने की तैयारी थी। धराए चोरों ने चोरी में संलिप्त अन्य चार लोगों के नाम समेत कई राज बताए हैं।

धारा 379/411/414/34 भादवि (कांड संख्या 140/21) के तहत पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करते धराए चोरों को लातेहार मंडलकारा भेज दिया। लंबे समय के बाद एल्युमिनियम तार के साथ दो चोरों का धरा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

अभियान में एसआई के साथ हवलदार भिखारी यादव, आरक्षी मनोज कुमार रजक, राजेश महतो, सेलाय सिंह कुंकल और गृहरक्षक यसमन सिह आदि शामिल थे।

चंदवा में चोरी के एल्युमिनियम तार के साथ दो धराए,भेजे गए जेल
सूरज का है अपराधिक इतिहास, पूर्व में जा चुका है जेल

चंदवा-बालूमाथ मार्ग पर थाना क्षेत्र के जोबिया (दामोदर) गांव के समीप आठ टन एल्युमिनियम तार के साथ धराए सूरज कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में भी वह जेल जा चुका है।

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि अभियुक्त सूरज को अपराधिक इतिहास रहा है।

वह चंदवा थाना कांड संख्या 149/2017 की धारा 147/148/149/385/387/504/506/435/427 भादवि और 17 सीएलए एक्ट के साथ कांड संख्या 153/17 की धारा 25 (1-बी)ए/ 26/35 आम्र्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट का अभियुक्त रह चुका है। पूर्व में भी वह जेल जा चुका है।

Related Post