लातेहार:-
लातेहार व लोहरदगा जिले की सीमा पर स्थित अमझरिया घाटी के समीप एक यात्री बस एवं पिकअप वैन में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर में पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं रांची से चतरा जा रही सिंह वाहनी नामक यात्री बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। मामले की सूचना पर चंदवा एवं कुडू थाने की पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई थी।