-
पोटका प्रखंड अंतर्गत दबांकी स्थित भारत सेवाश्रम के परिसर में श्री श्री माँ जगद्धात्री पूजा के उपलक्ष पर पोटका जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा दीप प्रज्वोलित कर अन्नकूट महाप्रसाद की उद्धघाटन कि गई। जिप सदस्या श्रीमती मंडल अपने पति पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल तथा अपनी सास दीपाली मंडल के साथ सभक्ति माँ की पूजा अर्चना किये तथा परिवार प्रियजन एवं क्षेत्र की मंगल कामना करते हुये माँ से जनसेवा की शक्ति प्रार्थना किये। उनके साथ समाज सेवी अनिल कान्त भकत एवं दीपक भकत भी उपस्थित थे।
जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित कर अन्नकूट महाप्रसाद की उद्घाटन की गई
