Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

लातेहार अखिल भारतीय टाना समिति जिला लातेहार के द्वारा एक विशाल प्रचंड पंचायती चुनाव के विरोध में बाजारडाढ से मुख्य शहर होते हुए समाहरणालय में प्रदर्शन कर संभावित पंचायती चुनाव का विरोध किया

पंचायती चुनाव गैर कानूनी है.
परमेश्वर टाना भगत.

लातेहार अखिल भारतीय टाना समिति जिला लातेहार के द्वारा एक विशाल प्रचंड पंचायती चुनाव के विरोध में बाजारडाढ से मुख्य शहर होते हुए समाहरणालय में प्रदर्शन कर संभावित पंचायती चुनाव का विरोध किया. जिसमें लातेहार के विभीन प्रखण्ड, गाँव से हजारो टाना भगत सम्मिलित हुए .धनेश्वर टोपो का कहना है कि संविधान में अनुसूचित 5 का प्रधान है उस के तहत इसी प्रकार का चुनाव असंवैधानिक है..यहां पर परंपरागत सुशासन व्यवस्था होना जाहीये. ये व्यवस्था कानून सम्मत है .इसलिए पंचायत चुनाव कराना गैर कानूनी है.


जिला अध्यक्ष परमेश्वर टाना भगत ने कहा यह जो प्रदर्शन हम लोग कर रहे हैं .इसके पहले हम आवेदन देकर के सरकार को अवगत करा चुके हैं.आज हम हजारों की संख्या में शांतिपूर्वक लातेहार उपायुक्त के माध्यम से सरकार को अवगत कराने आए हैं .जो चुनाव पंचायती होने जा रही है यह गैरकानूनी है.झारखंड हाई कोर्ट.सर्वोच्च न्यायालय का भी जजमेंट है.छोटा नागपुर क्षेत्र में किसी प्रकार का चुनाव गैर कानूनी है .
वही सचिव बहादुर टाना भगत ने संबोधित करते हुए बताया कि हम लोग गांधी के अनुयाई हैं.भारत माता के पुत्र हैं .तिरंगा के साथ कानून की धाराओं के अनुसार मांग करने.प्रशासन को समझाने आए हैं कि आप पंचायती चुनाव को रोके.चुनाव क्षेत्र के लिए उपयुक्त नहीं है.ऐसा कानून संविधान का कहना है.

टाना भगत शहर में घंटों प्रदर्शन करते हुए नारा के साथ पंचायत चुनाव के विरोध में भारत माता की जय. महात्मा गांधी की जय. गौ माता की जय जय घोष से पूरा लातेहार गूंजे मान हुआ.
सभी एक स्वर से पंचायती चुनाव का विरोध विरोध किए .
अंत में सभी समाहरणालय परिसर में गया उपायुक्त के समक्ष आवेदन देकर के मांग की पंचायती चुनाव. झारखंड लातेहार जिले में नहीं होनी चाहिए. छोटा नागपुर आदिवासी अधिकार मिला कि अपना परंपरागत तू शासन व्यवस्था से अपने आप को विकसित कर सकें .अभी तक जो व्यवस्था बनाई गई है इसमें हजारों करोड़ों रुपया खर्च हुआ.फिर भी आदिवासी का विकास फलाफल प्राप्त नहीं हो पाया .
एक बार सुशासन व्यवस्था भी लागू करके देखें क्षेत्र का विकास होने की संभावना प्रबल है.

झारखंड आंदोलनकारी के जिलाध्यक्ष सूरज देव भगत ने टाना भगत की मांग को समर्थन किए. कहे कानून के अनुसार पंचायती चुनाव गैरकानूनी है.


इस आंदोलन में दिगंबर टाना भगत मंगल देवता टाना भगत .सुमित टाना भगत .नागेश्वर टाना भगत. दिनेश टाना भगत .विनय टाना भगत सुखबंती टाना भगत नीलमणि टाना भगत. राम मनी उरांव.समुद्री टाना भगत. जय मंगल टाना भगत. रामधारी टाना भगत .सहित हजारों टाना भगत का शांति पूर्वक अनुशासित प्रदर्शन रैली रहा.

Related Post