Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जुगसलाई में स्थायी फायर ब्रिगेड स्टेशन बनें–अनिल मोदी।

अनिल मोदी

जमशेदपुर-भाजपा जिला महामंत्री अनिल मोदी ने जुगसलाई में स्थायी फायर ब्रिगेड स्टेशन स्थापित करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि आज बोरा पट्टी में आँचल कपड़ा दुकान के गोदाम में आग लग गई।लाखों का माल जल कर स्वाहा हो गया।फायर ब्रिगेड आग लगने के घंटे बाद पहुची।टैब तक व्यापारी का लगभग माल जल चुका था।उन्होंने कहा कि जुगसलाई जैसे गहन क्षेत्र के लिए यह आम बात है।जब भी आग लगे फायर ब्रिगेड को आने में समय लगता है ।उन्होंने मांग की की जुगसलाई की गहन आबादी ओर व्यसायिक परिदृश्य को देखते हुए यहां स्थायी फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना हो।

Related Post