#पोटका_प्रखंड अंतर्गत पोड़ाडीहा पंचायत के ग्राम पोड़ाडीहा में आयोजित #गोवर्धन_पूजा के शुभ अवसर पर #पोटका_के_लोकप्रिय_युवा समाजसेवी_माननीय_श्री_सुरज_मंडल_जी माथा टेकने पहुंचे । पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश एवं पोटका के जनता के सूख, समृद्धि की मंगल कामना करते हुए ।
मौके पर, ग्राम प्रधान गोपाल पुरान जी,अमल गोप जी, राकेश गोप जी, सुजित पुराण जी, सुरज साहु जी,घनश्याम मंडल जी, सुरज मोदक जी, संकर रूहिदास जी, रंजन कुमार जी, नितीश दास जी, विसाल कुमार जी, देव गोप जी, शिवा नायक जी,दुलाल गोप जी, पिंटू गोप जी, सुकुमार गोप जी, एवं ग्रामवासीगण उपस्थित थे।
*पोटका /पोड़डिहा से रंजन कि रिपोर्ट।*