Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

जगाधत्री पूजा का पहले ही पूजा कमेटी के सदस्यों ने दीया मानवता का परिचय

. जमशेदपुर,ईस्ट बंगाल कॉलोनी के ” न्यू बॉयज क्लब ” जगधात्री पूजा कमेटी के द्वारा,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव प्रेम के तहत मानवता का परिचय देते हुए जगधात्री पूजा के पहले ही,पूजा कमेटी के सदस्यों ने अपने संकल्प के तहत रक्तदान करते हुए एवं जीवनदाई के रूप में जीवनदाता बनकर समाज में पेश किया एक मिसाल.जहां प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक ने, न्यू बॉयज क्लब जगाधत्री पूजा कमेटी के कंधे को मजबूती प्रदान किया.वहीं सिर्फ अपने पूजा कमेटी के सदस्यों के बीच ही प्रचार प्रसार कर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.जिस तरह से पूरे विधि विधान के साथ मां के एक और स्वरूप यानी मां जगधात्री की आराधना करने का संकल्प लिया,साथ ही साथ स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए इन सभी सदस्यों ने भी बखूबी अपना कर्तव्य का पालन किया.इस दौरान कमेटी के सदस्य के रूप में उज्जवल राय,सुब्रतो रॉय,दीप सेन,बिजोन सरकार,सौमित्र दत्ता,बापी कर्मकार,सुमिताभ कर्मकार. सहयोग रहे

Related Post