पोटका प्रखंड के हाथीबिंधा पंचायत के गांव – डोरकासाई स्थित राजाबासा टोला में ” साधन कक्ष कालीपूजा समिति ” के द्वारा आज भूमि पूजन के माध्यम से एक नई काली पूजा की आगाज कि गई।चलती वर्ष 2021 से उक्त काली पूजा की शुभारंभ होने जा रही है जिसके कारण समिति द्वारा पंडितजी सुभाष चंद्र कर के माध्यम से विधिवत भूमि पूजन करवाया गया – जिसमें समिति के आग्रह पर पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल भी उपस्थित हुये। बतौर मुख्य अतिथि श्री मंडल बोले मातृ शक्ति संसार की मूल आधार है, माँ काली हर तामसिक शक्ति की विनाश की प्रतीक है इस पूजा के साथ साथ महान पर्व भी जुड़ा हुआ है जिस पर्व को हम दीपावली तथा बंदना परब भी कहते हैं। श्री मंडल के साथ दंडपानी भकत, नोनी गोपाल भकत,प्रशन्न भकत, विश्वनाथ भकत, चंद्र मोहन महतो, मोहिनी मोहन महतो, निर्मल भकत, भीम सेन सरदार, मलय भकत, भीम सेन महतो, खुकु मोनी भकत, जोत्सना भकत, कनकलता भकत, वीणापाणी महतो, राजकपूर महतो, कालीपद भकत, आशुतोष गोप आदि मौजूद थे।