शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी: रोशन गुप्ता
शहीदों को किया गया नमन
लातेहार: जिले के चंदवा व बालूमाथ में एक जोत शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बालूमाथ में पत्रकार राम कुमार राम की अगुवाई में पत्रकारों व समाजसेवी ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर करोना काल में लोगों की जान बचाने का क्रम में जान गवाने वाले करोना योद्धाओं को याद कर नमन किया गया।
बालूमाथ के पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि सरकार को पत्रकारों के हितार्थ पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना चाहिए । करोना काल में पत्रकारों ने जान जोखिम में डालकर आम लोगों को मदद करने का काम किया था। सरकार को इस विषय पर चिंतन करते हुए उन्हें हर संभव मदद करना चाहिए। इधर चंदवा के इंदिरा चौक में पत्रकार रोशन गुप्ता की अगुवाई में समाजसेवियों व पत्रकारों ने मोमबत्ती जलाकर एक जोत शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया है ।
कार्यक्रम में उपस्थित चंदवा थानेदार आशुतोष कुमार ने कहा कि करोना की लड़ाई में पत्रकार व स्वास्थ्य कर्मी सबसे आगे खड़े होकर मुकाबला कर रहे थे। ऐसे में कई पत्रकारों व स्वास्थ्य कर्मियों ने इस महामारी में अपने घर को लौटकर नहीं आए हैं। उन्हें हम नमन करते हैं। इधर अपने संबोधन में एआईएसएम् जिला अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने कहा कि जब करोना पूरे उफान पर था तब पत्रकार जान हथेली पर लेकर प्रवासी मजदूरों की मदद से लेकर समाचार संकलन का काम किया करते थे । ऐसे में कई पत्रकारों की जान करोना काल में चली गई है ।
उस दौरान सरकार ने भी पत्रकारों के हितार्थ कई वादे किए थे ।लेकिन मौजूदा सरकार आज इन वादों को भूल गई है । सरकार को चाहिए कि करोना काल में जिन पत्रकार भाइयों की जान चली जाती।उनके परिजनों से मुलाकात कर उनके समस्याओं का निदान करने की दिशा में पहल करे। सरकार के नुमाइंदे शहीद पत्रकारों के दर्द को समझे पत्रकार के परिजन सरकार की ओर मदद की आस में टकटकी लगाए हुए हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रंजीत उरांव ,धनेश्वर उरांव, राजू उरांव,सौरभ श्रीवास्तव ,पंकज सिन्हा, मोहनीष कुमार, बबलू खान ,अमित कुमार वीरेंद्र साहू ,राम कुमार राम, नरेश लोहरा ,रवि रजक आनंद विहारी ,प्रीत लाल महतो ,बाबूलाल राम ,दशरथ यादव ,पवन यादव के नाम शामिल है।