Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के आग्रह पर दो वृद्धावस्था लाभुकों को आवास पहुंच कर पेंशन राशि दिए बैंक कर्मी

दरअसल पोटका प्रखंड के शंकरदा गाँव के – 1) कौशल्या गोप एवं 2) सुधीर गोप दोनों ही वृद्धावस्था पेंसन के लाभुक है – काफी समय से बीमार चलने के कारण चलने – फिरने में असमर्थ सा हो गया है। ईलाज तथा परिबार संचालन बैगरह के लिये भी खर्च की शक्त जरूरत थी – सब परेशान थे, इसकी सूचना जब जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल को मिली तो उन्होंने बी.ओ.आई.पोटका शाखा से बात कर बस्तु स्थिति से अवगत करवाये तथा दोनों बीमार पेंसन लाभुकों को घर में आकर पेंसन राशि भुगतान करवाने की अनुरोध किये।अन्ततः जिप सदस्या के आग्रह पर आज प्रबंधक द्वारा स्टॉफ भेज कर दोनों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर नगद राशि भुगतान करवाया गया – जिसमें कौशल्य गोप को – 2700/- तथा सुधीर गोप को – 1000/- प्राप्त हुआ। दोनों के परिवार वाले खुश नजर आये। पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल, पंकज मंडल, मलय कुमार भकत आदि उपस्थित थे।

Related Post