Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

सी जे एम निशांत कुमार जी को श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा दिया गया जनहित का आवेदन पत्र

जिला विधिक सेवा प्राधिकार (न्याय सदन, जमशेदपुर) के निर्देशानुसार आयोजित पोटका प्रखंड सभागार में स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव की विशेष कार्यक्रम में उपस्थित माननीय सी.जे.एम. निशांत कुमार जी को पोटका जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा एक जनहित का आवेदन पत्र दिया गया – जिसके माध्यम से कहा गया की – लंबे समय से विधवा पेंसन एवं दिव्यांगों के लिये स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन भत्ता की स्वीकृति बंद है – जिसके कारण जानता में मायूसी है। – श्रीमती मंडल द्वारा सचिव जिला विधिक् सेवा प्राधिकार को लिखे पत्र में समस्या की समाधान हेतु उचित स्तर पर समुचित पहल करने की अनुरोध कि गई है। जिलापार्षद श्रीमती मंडल द्वारा सचिव को लिखे पत्र कार्यक्रम में उपस्थित माननीय सी.जे.एम. को दिया गया। श्रीमती मंडल के साथ पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल भी उपस्थित थे।

Related Post