Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

झारखंड एकता मोर्चा में शामिल हुए बीएसपी नेता 2014 के पश्चिम प्रत्याशी महमूद अली पार्टी ने उन्हें बनाया केंद्रीय उपाध्यक्ष

झारखंड एकता मोर्चा में शामिल हुए बीएसपी नेता 2014 के पश्चिम प्रत्याशी महमूद अली पार्टी ने उन्हें बनाया केंद्रीय उपाध्यक्ष और महमूद अली की पत्नी सीमा प्रवीण भी शामिल हुई मोर्चा में दोनों ने संकल्प लिया की पार्टी की बेहतरी के लिए अपना योगदान तन मन धन से देंगे आने वाले समय में उन्हें एक बड़ा कार्यक्रम करके सम्मानित भी किया जाएगा पार्टी का लक्ष्य झारखंड के 32523 गांव तक पहुंचना है जिसमें महमूद अली की भागीदारी होगी आज महमूद अली ने केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान के समक्ष अपनी बात रखी और पार्टी में महमूद अली और उनकी पत्नी शामिल हुई

Related Post