Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

गारू बीचमरवा गांव में विद्युत आपूर्ति तीन माह से बाधित, ग्रामीण अंधकार में

*बीचमरवा गांव में विद्युत आपूर्ति तीन माह से बाधित, ग्रामीण अंधकार में*
*गारू* संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू प्रखंड के सरयू टिओपी क्षेत्र के अंतर्गत घासीटोला पंचायत से महज दो किलोमीटर दूर बीचमरवा गांव में बिजली का केबल जल जाने के कारण बीचमरवा गांव में तीन माह से बिजली आपूर्ति सेवा बाधित है। आपूर्ति बाधित होने के कारण सैकड़ों ग्रामीण ढिबरी और लालटेन जलाने को मजबूर हैं। सम्बंधित गांव के ग्रामीण प्रदिप नायक, अनिल नायक, लखन नायक व अन्य लोगों ने बताया कि बीचमरवा गांव में 20 से 25 घर है। वहीं आपूर्ति नहीं होने के कारण शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। अनिल नायक ने बताया कि जला हुआ बिजली का केबल चेंज करने के लिए बिजली विभाग को कई बार सुचना दिया गया,लेकिन बिजली विभाग के कर्मी का कोई पहल नहीं रहा है। ग्रामीणों नें विद्युत विभाग से पुनः विद्युत बहाल का मांग किये हैं।

Related Post