Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

चतरा में टीपीसी का एरिया कमांडर समेत तीन नक्सली गिरफ्तार, एके-47 बरामद टीपीसी नक्सली को चतरा पुलिस को लम्बे समय से थी तलाश

चतरा में टीपीसी का एरिया कमांडर समेत तीन नक्सली गिरफ्तार, एके-47 बरामद
टीपीसी नक्सली को चतरा पुलिस को लम्बे समय से थी तलाश
चतरा :
प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र से रीजनल कमांडर आक्रमण गंझू की टीम के एरिया कमांडर श्रवण उरांव उर्फ हेमंत समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम को उनके पास से एक-47 रायफल, 7.62 एमएम का 20 चक्र जिंदा कारतूस व विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाईल फोन मिले हैं।

चतरा एसपी राकेश रंजन ने प्रेस वार्ता में बताया में कि रीजनल कमिटी के आक्रमण गंझू की टीम के सदस्य एरिया कमांडर श्रवण उरांव के आने की गुप्त सूचना के आलोक में सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने गोसाईंडीह के पास वाहन चेकिंग के दौरान श्रवण उरांव पकड़ा। बाद में श्रवण की निशानदेही पर टीम के एक अन्य सक्रिय नक्सली श्रवण कुमार सिंह को एके-47 के साथ पकड़ा। साथ ही एक अन्य सक्रिय सदस्य हरजीत यादव को गिरफ्तार किया गया।

उनके पास से एक-47 रायफल, 7.62 एमएम का 20 चक्र जिंदा कारतूस व विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाईल फोन बरामद किये गए।

चतरा में टीपीसी का एरिया कमांडर समेत तीन नक्सली गिरफ्तार, एके-47 बरामद
श्रवण उरांव रोहतास के आमडीह थाना का रहने वाला है वहीं श्रवण सिंह पलामू के पांकी और हरजीत मनातू का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि श्रवण पर चतरा के कुन्दा थाने में कई मामले दर्ज हैं।

छापामारी दल में एसडीपीओ अशोक रविदास अलावा एसआई सचिन दास व लावालौंग थाना प्रभारी विवेक यादव समेत जिला बल के जवान शामिल थे।

Related Post