Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

शंकरदा गांव में जनप्रतिनिधि का सार्थक पहल ग्रामीणों की जागरूकता एवं विभाग की तत्परता लाया रंग

 

दुर्गा पूजा से पूर्व पोटका प्रखंड के शंकरदा गांव में अचानक डायरिया की प्रकोप देखने को मिला था – जिससे जँहा ग्रामीण सशंकित हो उठी थी वंही स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गई थी।अंततः जनप्रतिनिधि की स्वार्थक पहल, ग्रामीणों की जागरूकता एवं विभाग की तत्परता रंग लाया शंकरदा गांव को डायरिया की चपेट से बचा लिया गया। जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के आग्रह पर सी.एस. तथा प्रभारी के निदेश पर आज भी गाँव में पंहुचे सेर्विलान्स टीम जिसमें मुख्य रूप से डॉ. अस्माद, फार्मासिष्ट अमर मुर्मू, मानवेंद्र गोप, उपेन्द्रनाथ मदिना साथ में ए.एन.एम. रीना कुमारी, सहिया – ममता भकत, जयंती भकत, सरस्वती महतो, प्रभावती भकत, अल्हादि महली, हिसी हेम्ब्रोम आदि आदि मिलकर गांव के दौरा किये।

Related Post