पोटका प्रखंड के चांदपुर पंचायत अंतर्गत रंगामाटीया एवं रसुनचोपा पंचायत के टुटकुघुटू गांव में लक्ष्मी पूजा का अयोजन धूमधाम के साथ किया गया. पूजा में पोटका क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार जी ने लक्ष्मी मां के समक्ष माथा टेक कर इस क्षेत्र के लोगों के लिये सुख, शांति और समृद्धि की कामना किये. इस अवसर पर विधायक श्री संजीव सरदार गांव के लोगो से भी मिले. उन्होंने कहा कि धन की देवी मां लक्ष्मी सभी के लिए खुशियां लाये और क्षेत्र को कोरोना से मुक्ति दिलाये. हम सभी यही कामना करते है. इस अवसर पर विधाय श्री संजीव सरदार के साथ मनोरंजन सरदार सजल मंडल, रवींद्रनाथ मंडल, विष्णुपद मंडल, सौरभ मंडल, विश्वनाथ मंडल, सपनों खण्डवाल, प्रदीप खण्डवाल, पतित पावन मंडल, प्रश्न खण्डवाल, हरमोहन नायक, निहार मंडल, गणित खण्डवाल, मनोज दास आदि उपस्थित थे.
विधायक श्री संजीव सरदार जी ने लक्ष्मी माता से क्षेत्र की लोगों के लिए सुख शांति एवं समृद्धि का कामना की
