Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

बिजली ट्रांसफार्मर जला डेढ़ माह से अंधेरे में डूबा है परसाही गांव के 50 घर विद्युत उपभोक्ताओं में बढ़ रहा है आक्रोश

बिजली ट्रांसफार्मर जला डेढ़ माह से अंधेरे में डूबा है परसाही गांव के 50 घर

विद्युत उपभोक्ताओं में बढ़ रहा है आक्रोश

सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने किया गांव का दौरा

चंदवा। सरकार ने जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए विभाग को निर्देश दिए हैं, इसके बावजूद भी गांवों में महिनों से ट्रांसफर जला पड़ा है,
माकपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान व पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी ने किया गांव का दौरा, उन्होंने कहा कि टोरी रेलवे क्रासिंग के बगल परसाही गांव में लगे बिजली की 16 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया है, इसके जले हुए डेढ़ माह हो गए हैं इसके बाद भी अबतक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है, विभाग का शिर्फ जोर बिजली की बिल और फाईन वसुली पर है, जल गए ट्रांसफर बदले की नहीं है, इस गांव से विभाग ने कनेक्सन धारियों से हजारों रुपए की राजस्व वसूली की है,
ट्रांसफर जलने से पचास से अधिक घर डेढ़ माह से अंधेरे में डूबे हुए हैं,
बिजली के अभाव में लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, जिन लोगों के पास इनवाईटर लगा है, उसकी बैट्री चार्ज न होने से शो पीस बनकर रह गया है,
मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को इधर-उधर की दौड़ लगानी पड़ रही है, बिजली पर आधारित कार्य ठप पड़े हुए हैं, दिन तो किसी तरह से लोग बिता रहे हैं, लेकिन रात होते ही गांव में अंधेरा छाया रहने से लोगों को उलझन हो रही है,
बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है इसके अलावा तरह -तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ट्रांसफार्मर को न बदले जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष गहराता जा रहा है,
ग्रामीणों ने तत्काल ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विभाग को दिया था, इसके बावजूद इसके आज तक उसे बदला नहीं गया,
बिजली के अभाव में लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, जिन लोगों के पास इनवाईटर लगा है, उसकी बैट्री चार्ज न होने से शो पीस बनकर रह गया है,
वार्ड सदस्य राजु कुमार साव, ग्रामीण मुन्ना गंझु, रमजान सांई चिस्ती, कुलेश्वर साव, विक्की साव, पवन कुमार साव, अजय गंझु, बाढो गंझु, असफाक अंसारी, आशा देवी, ननकी देवी, कसीरन बीवी, कवीता देवी, प्रकाश साव, सीमा देवी, गुलनाज बीवी, रौशन बीवी, गोपी गझु, राकेश गंझु, महेंद्र गंझु ने बताया कि विभाग को इसकी सूचना है इसके बाद भी ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है, इसके न बदले जाने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष गहराता जा रहा है, ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जले ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग उपायुक्त अबु इमरान से की है।

Related Post