आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 31 के रोड नंबर 14 स्थित आवास बोर्ड के खाली भूखंड को नगर निगम के सहयोग से सार्वजनिक उपयोग के रूप में विकसित किया जाएगा, जिस की योजना जल्द बनाई जाएगी ,यह बातें स्थानीय वार्ड पार्षद रिंकू राय ने कही है.
बुधवार को स्थानीय वार्ड के नागरिकों के साथ उक्त भूखंड का जायजा लेते हुए ,वार्ड पार्षद रिंकू राय द्वारा बताया गया कि पूर्व में यह भू-खंड झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा प्लॉटिंग कर लोगों को आवंटित की गई है, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा आवंटन रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में अपील किया गया है, जो कि अब तक विचाराधीन है. इधर कुछ आवंटित द्वारा जबरन भूखंड की घेराबंदी का प्रयास किया जा रहा है, जिसे होने नहीं दिया जाएगा, वार्ड पार्षद रिंकू राय ने बताया कि नगर निगम के सहयोग से यहां वर्षों पूर्व डीप बोरिंग, नाला, पथ आदि का निर्माण कराया गया है, जो कि एक जन उपयोगी योजना है, जिस पर आवास बोर्ड के आवंटीओ द्वारा जबरन दावा किया जा रहा है, वार्ड पार्षद रिंकू राय ने कहा है कि जल्द ही नगर निगम द्वारा अन्य विकास से संबंधित योजनाओं को भी यहां धरातल पर उतारा जाएगा और उक्त भू-खंड सार्वजनिक तौर पर सामाजिक कार्य के लिए भी प्रयोग में लिए जाएंगे.