Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

पोटका टेंगराइन में52 बां वार्षिक मा मनसा की पूजा

 

8पोटका प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव टांगराईन में उदय भानु तरुण सार्वजनिक मनसा पुजा कमिटी के द्वारा डाक संक्रांति के शुभ अवसर पर 52वां वार्षिक मां मानसा का पुजा विधिवत रूप से किया गया । माना जाता है कि आज से 60शाल पूर्व क्षेत्र में सांपों का बहुत प्रकोप था जिसे रोकने के लिए क्षेत्र के गांव के पूर्वजों ने गुरु चेला बैठा कर एक छोटा सा चली बनाकर इस पुजा को आरंभ किया था। धिरे- धिरे मां कि कृपा हुई क्षेत्र के जनताओं को सांप के प्रकोप से राहत मिलने लगी एवं भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होने लगी ,मां के प्रति आस्था बढ़ने के कारण आज ये पुजा विशाल रूप ले लिया है।। प्रतिमा बड़ा हाडियान के प्रणय खण्डायत के द्वारा डोनेट किया गया है। कमिटी के द्वारा कोरोना को देखते हुए सरकार द्वारा दिया गया गाइडलाइन को पालन करवाते हुए श्रद्धालुओं को मन्दिर में प्रवेश कराया गया
पुजा अर्चना में पुजारी संतोष पंण्डा,कुना टुडू, प्रकाश कर्मकार, बढ़ो भकत, के अलावे कमिटी के जयहरी सिंह मुंडा, महेश्वर भक्त,बबलू सिंह मुंडा,शिवराम मंडल, च्चुल्लू मुण्डा, विश्वनाथ माझी, अनिमेष, आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

Related Post