पोटका प्रखंड अंतर्गत पूर्वी हल्दीपोखर पंचायत के ग्राम भेलाइडीह में विधायक निधि से निर्मित मां मनसा क्लब का उद्घाटन माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया । साथ ही पोटका क्षेत्र की जनप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार ने मां मनसा के मंदिर में माथा टीका एवं आशीर्वाद लेते हुए क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि मंगल का कामना कि ।
मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य सुनिल कुमार महतो जी, बाबलू चौधरी जी,जिला परिषद चंद्रावती महतो जी, झामुमो पंचायत अध्यक्ष देव पालित जी, एवं ग्रामीणों के साथ झामुमो नेता एवं मां मनसा क्लब का अनादि सरदार नेपाल भूमिज सुरेंद्रनाथ सरदार विष्णु सरदार शंकर सरदार आदि उपस्थित रहे