Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

पोटका विधायक श्री संजीव सरदार द्वारा भेलाईडीह मे किया गया मनसा क्लब का उद्घाटन

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत पूर्वी हल्दीपोखर पंचायत के ग्राम भेलाइडीह में विधायक निधि से निर्मित मां मनसा क्लब का उद्घाटन माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया । साथ ही पोटका क्षेत्र की जनप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार ने मां मनसा के मंदिर में माथा टीका एवं आशीर्वाद लेते हुए क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि मंगल का कामना कि ।
मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य सुनिल कुमार महतो जी, बाबलू चौधरी जी,जिला परिषद चंद्रावती महतो जी, झामुमो पंचायत अध्यक्ष देव पालित जी, एवं ग्रामीणों के साथ झामुमो नेता एवं मां मनसा क्लब का अनादि सरदार नेपाल भूमिज सुरेंद्रनाथ सरदार विष्णु सरदार शंकर सरदार आदि उपस्थित रहे

Related Post