महुआडांड़ अंबाटोली पंचायत के रहने वाले मनु कुमार के एक गाय का बुधवार को मौत हो गई। इसकी जानकारी देते हुए मनु कुमार ने बताया कि मेरी गाय लगभग 1 सप्ताह से बीमार थी मेरे द्वारा महुआडांड़ के पशु चिकित्सक को कई बार फोन किया गया परंतु उसके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया। हम लोग किसी तरह हम खुद से देखभाल कर रहे थे कि अचानक बुधवार को उसकी मौत हो गई। इस गाय से रोजाना हम लोगों को 22 लीटर दूध की उपलब्धता होती थी और गाय की कीमत लगभग एक लाख था। सही समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण हमें यह नुकसान उठाना पड़ा। आए दिन बीमार होकर मवेशियों को मरने का मामला होते रहता है। इसी तरह बिमार होकर महुआडांड़ में और कई गायों की मौत हो गई है। पशु चिकित्सक के द्वारा फोन नहीं उठाना यह दुर्भाग्यपूर्ण है अगर सही समय पर इनके द्वारा इलाज कर दिया जाता तो हम होने वाले नुकसान से बच सकते थे।