Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सप्ताहांत लॉक डाउन को समाप्त किया जाए–अनिल मोदी।

 

जमशेदपुर-सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव (ट्रैड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने त्योहारों के सीजन को देखते राज्य सरकार से वीकेंड लॉक डाउन से व्यापारियों को राहत देनें की मांग की है।उन्होनें कहा कि कोरोना काल में छोटे ओर मध्यम व्यापारियों पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है।ऐसे व्यापारी अपनें अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहें है।खुदरा व्यापार ऐसे ही ऑनलाइन शॉपिंग के कारण सिमट रहा है।इस त्योहारी सीजन में व्यापारियों को थोड़ी उम्मीद जगी है।पर वीकेंड लॉक डाउन के कारण इस उम्मीद पर ग्रहण लग रहा है।लोग आमतौर पर छुट्टी होने के कारण रविवार को सपरिवार खरीददारी करनें निकलते है। लेकिन लॉक डाउन के कारण लोग अपनें घर से ही बैठकर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहें है और खुदरा व्यापारीयों के अरमानों पर पानी फिर रहा है।उन्होंने राज्य सरकार से मांग की की आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अविलंब सप्ताहांत लोक डाउन को हटाया जाए एवं दुकानों को खोलने की समय सीमा को रात 9 बजे तक किया जाए।

Related Post