Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

विश्व हृदय दिवस पर एसआरके कमलेश ने लोगों से की अपील

जमशेदपुर (पश्चिमी कीताडीह) शिव मंदिर परिसर में विश्व हृदय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम, जिला कांग्रेस कमेटी स्वास्थ्य विभाग के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने बताया वर्तमान समय में लोग मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं ऐसे में दिल से संबंधित बीमारियां उत्पन्न हो रही है प्रत्येक वर्ष 29 सितंबर को विश्व स्तर पर लोगों को हृदय संबंधित बीमारियों (हार्ट अटैक स्ट्रोक) के बारे में जागरूक के लिए विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है इस बार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छोटे स्तर पर कार्यक्रम रखा गया जैसे छाती में दर्द, बेचैनी ,भारीपन का एहसास होना ,चलते समय सांस फूलना या थकावट होना लक्षण है उन्होंने लोगों से आग्रह किया सभी अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करें, भरपूर नींद लें ,जंक फूड नहीं खाए ,रक्तचाप गुर्दे, मधुमेह का समय-समय पर जांच कराते रहें मौके पर मुख्य रूप से पश्चिमी कीताडीह मुखिया अनीमा मींज, जोगिंदर दत्ता, रिया कुमारी, आंत्रीय कुमारी इत्यादि उपस्थित थे

 

Related Post