Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय में सबकी योजना सबकी विकास योजना के तहत दुसरे दिन भी दिया गया प्रशिक्षण।

महुआडांड़ प्रखंड सभागार में सबकी योजना सबकी विकास योजना के तहत बुधवार को सभी को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान 2022-23 की योजना का चयन हेतु 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक का समय दे दिया गया है।दिए गए समय के अनुसार महुआडांड़ प्रखंड के सभी ग्रामों में ग्रामसभा कर विकास योजनाओं का चयन कैसे करना है किन किन योजनाओं का चयन करना है इस से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिसमें मनरेगा 15वें वित्त समेत अन्य विकास योजनाओं का चयन करना है। इस कार्यक्रम को लेकर सभी पंचायत के मुखिया पंचायत सेवक रोजगार सेवक जेएसएलपीएस महिला समुहो को प्रशिक्षित किया जा रहा है । मौके पर मनरेगा प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश प्रसाद एसबीएम गंगा प्रसाद 15वें वित्त ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोरमा एक का जेएसएलपीएस बीपीएम तेजू सिंह सभी पंचायत के पंचायत सेवक मुखिया रोजगार सेवक जेएसएलपीएस के भीआरपी महिला समूह मेठ आदि शामिल थे।

 

Related Post