*सबकी योजना सबका विकास को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*
गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
*गारू*:- गारू प्रखंड कार्यालय के सभागार में सब की योजना सबका विकास स्लोगन के तहत कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बीपीओ कमलेश सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता कोऑर्डिनेटर राजू कुमार ने इन दिनों में समूह की महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया। जिसमें प्रधान, कार्यकरणी समिति,पंचायत समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से 15वें वित्त योजना के प्रखंड कॉ-ओडिनेटर ने जानकारी देते हुए बताया कि जीपीडीपी के तहत योजनाओं का संचालन करने के लिए जिला तथा स्टेट से ही टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है। इसमे प्रत्येक पंचायत में योजनाओं का चयन एंव कार्य का निष्पादन करने हेतु महिला समूह की दो महिला, दो वार्ड सदस्य एंव एक मेट का चयन करने पर विचार किया गया।
