*स्कूल में पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं छात्र छात्राएं*
*राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटुआग का चापानल एक वर्ष से खराब*
*पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मौन*
*छेत्र भ्रमण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान व पूर्व पंसस फहमीदा बीवी ने स्कूल का लिया जायजा*
चंदवा (लातेहार) कामता पंचायत की ग्राम चटुआग के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटुआग का चापानल एक वर्ष से खराब पड़ा है, स्कूल का मोटर भी खराब है तथा टंकी हवा में उड़ कर टुट गया है, इससे यहां पठन पाठन कर रहे बच्चों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है, सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान व पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी ने दौरा के क्रम में स्कुल पहुंचकर जायजा लिया, ग्रामीणों से मुलाकात कर स्कूल में खराब पड़े चापानल और पेयजल समस्या के संबंध में जानकारी हासिल की, स्कुल के समीप रह रहे सुनीता देवी व लालमुनी देवी ने बताया कि चापानल खराब रहने से स्कूल के बच्चों को पीने की पानी के लिए जूझना पड़ रहा है, शौचालय में भी पानी नहीं है इससे शौच के लिए भी बच्चे परेशान हो रहे हैं, खराब पड़े चापानल को ठीक कराने की दिशा में संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, विद्यालय का चापाकल लगभग एक वर्ष से खराब पड़ा है, स्कूल में लगभग 15 से बीस बच्चे इस समय शिक्षा ग्रहण हैं, चापानल की मरम्मत कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है, सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पेयजल संकट को दूर करने की दिशा में कोई रूची नहीं है, छात्र छात्राएं देश का भविष्य हैं ऐसे में उन्हें स्कूल में प्यासा रहना पड़ रहा है जो दुखद है, अयुब खान ने स्कूल में खराब पड़े चापानल को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग उपायुक्त अबु इमरान से की है।