*बिभागीय लापरवाही का भेट चढ़ी मासूम स्वीकृति कुमारी*
संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ
*सड़क जाम हटवाने पहुंचे बिजली विभाग के पदाधिकारी को उग्र भिड़ ने मोबिल फेका*
बालुमाथ बुधवार दोपहर को एक मासूम बच्ची स्वीकृति कुमारी की खेलते मे बिजली के तार टुटकर गिरने से घटना स्थल पर मौत हो गई मामला बालुमाथ बालिका उच्च विधालय के पास का है जहां प्रति दिन सैकड़ों लड़कियों विधालय आती जाती है आज दोपहर मे मुकेश महतो की पुत्री स्वीकृति कुमार उम्र करीब 6 वर्ष के उपर बिजली के जर्जर तार गिरने से मौत हो गई घटना की खबर सुन ग्रामीणों ने मुरपा मोड़ शहीद चौक जाम कर दिया ग्रामीणो ने मृतक के परिजनों को मुआवजा एव बालुमाथ शहर मे केबल तार लगाने की बात पर अड़े रहे घटना स्थाल पर बालुमाथ के अंचलाधिकारी ,आफताब आलम,पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार, थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो,पुर्व विधायक प्रकाश राम एवं बिजली विभाग के लोग पहुंचे जहां पर ग्रामीणो द्वारा बिजली विभाग के लोगों को जमकर लथाड़ा कयोंकि घटना का सारा दोष बिजली विभाग का था आक्रोशित भिड़ ने बिजली विभाग के पदाधिकारी के उपर मोबिल फेका जिससे पुलिस द्वारा पकडऩे का प्रयास किया मगर फेकने वाले का कोइ अतापता नहीं चला बिजली विभाग के तरफ मृतक के परिजनों को दाहसंस्कार के लिए कुछ रकम दिया है और अंचलाधिकारी ने सरकारी प्रावधान के तहत 2 लाख रूपए दिलवाने को कहा पुर्व विधायक प्रकाश राम ने बिजली विभाग को जल्द से जल्द जर्जर तार को बदलाव करके केबलिंग तार लगाने के लिए विभिन्न के लोगों को कहा जिससेऔर भविष्य मे ऐसी घटनाएं नहीं हो