Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

सरायकेला थाना अंतर्गत कुदरसाई में बालू कारोबारी सह ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर व पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई।

*​​​​​​​सरायकेला// सरायकेला थाना अंतर्गत कुदरसाई में बालू कारोबारी सह ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर व पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। रात में लोगों ने घर से कुछ दूरी पर बालू कारोबारी को एक व्यक्ति से झगड़ा करते देखा था। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। लोग जब मौके पर पहुंचे तो बालू कारोबारी की बाइक मिली। वहीं, मंगलवार की सुबह उसका शव खेत से बरामद किया गया। पुलिस आशंका जाहिर की कर रही है कि बालू को लेकर ही आशीष की हत्या की गई। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है।*

Related Post