Sun. Sep 8th, 2024

पोटका जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल ने जन समस्याओं को लेकर उपायुक्त सूरज कुमार से मिले

अपनी क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर उपायुक्त सूरज कुमार से मुलाकात किये जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल – समस्याओं की किये लिखित शिकायत – 1) पत्रांक – 710/2021 के माध्यम से किये पेंसन सम्बंधित शिकायत – दिव्यांग, विधवा पेंसन क्यों बंद है ? कैम्प लगवा कर आवेदन लेने के बावजूद अनेकों वृद्धावस्था पेंसन के आवेदकों का क्यों नही मिला स्वीकृति ? अनेकों स्वीकृत पेंसन लाभुकों का नाम अभी तक क्यों नहीं चढ़ा पेंसन पोर्टल में ? वर्ष 2020 की स्वीकृत पेंसन लाभुकों को क्यों मिल रही 2021 से राशी ? 2) पत्रांक – 706/2021 के माध्यम से :– आसनबनी पंचायत स्थित तिलामुड़ा गांव के आज़ाद बस्ती नामक एक अति अनुन्नत टोला – जँहा 10 झोपड़ी नुमा घर में रहने वाले परिवार वालों के अनेकों के पास ना तो आधार कार्ड है, ना राशन कार्ड है और ना वृद्ध विधवाओं को पेंसन मिलता है – इन्हें ऐसी मुलभुत सुबिधायें उपलब्ध करवाया जाय। 3) पत्रांक – 714/2021 के माध्यम से – आवेदन दिये जाने के बावजूद यू.सी.आई.एल.(नारवा पहाड़) प्रबंधन द्वारा ” पिछली सीमना से नारवा तक ” अत्यन्त दयनीय स्थिति रहने के बावजूद रास्ते की मरम्मती में कोई सहयोग नहीं किये जाने के संबंध में शिकायत की गई। तथा यथाशीघ्र समस्याओं की समाधान की अनुरोध कि गई। जिप सदस्या श्रीमती मंडल के साथ पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल, गौर चंद्र मंडल एवं तापस कुमार गोप उपस्थित थे।

Related Post