जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत खासमहल स्थित सदर अस्पताल में विधायक निधि से प्रदत्त डायलिसिस मशीन का विधिवत उद्घाटन करते हुए पोटका के लोकप्रिय माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी । इस दौरान चार ओवर फूड ट्रॉली और एक सक्शन मशीन भी प्रदान किया गया।
मौके पर झामुमो केंद्रीय कमिटी सदस्य सुनिल कुमार महतो, बबलू चौधरी, झामुमो जिला कमिटी, जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, कोषाध्यक्ष मनोज नहा, निजम खान झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन , उपाध्यक्ष रहमान काडू, सचिव अवित्र सरदार, कोषाध्यक्ष पोल्टु मंडल, संघठन सचिव मंगल पान , हितेश भगत , सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम एवं सम्मानित कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
