*बरवाडीह रेलवे कॉलोनी की सड़कों का बुरा हाल , लोगों का चलन हुआ दुर्लभ*
लातेहार/ बरवाडीह :- यूं तो रेलवे भारत सरकार की बड़ी संस्थान मानी जाती है और जिस का एक अभिन्न अंग बरवाडीह रेलवे भी माना जाता है जहां लगभग 1000 से अधिक रेल कर्मचारी अपनी सेवा देने का काम करते हैं पर रेल क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मियों के आवास की जर्जर हालत के साथ साथ रेलवे कॉलोनी की पूरी तरह से जर्जर हो चुकी सड़कें संबंधित विभाग के उदासीन रवैया का बड़ा प्रमाण देती है । रेलवे कॉलोनी की मुख्य सड़कों का यह हाल है जिसे देखकर आप यह जरूर कह सकते हैं की रेलवे कॉलोनी में सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढे में सड़क है जहां लोगों को आवागमन में भारी परेशानी के साथ-साथ गंदे पानी से होकर मजबूरन लम्बे समय से गुजरना पड़ रहा है और इसकी जानकारी रेल के अधिकारी के साथ-साथ रेल के सत्ताधारी यूनियन को भी है पर दुर्भाग्य दोनों मुख्य दर्शक बनकर व्यवस्था में सुधार का लगातार दावा करते हैं पर नतीजा शून्य नहीं रहता है जबकि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रेलवे कॉलोनी की मुख्य सड़क जो बाजार अस्पताल बस स्टैंड जैसे स्थानों को जोड़ती है उसका यह हाल है तो रेलवे कॉलोनी के अंदर के हिस्सों की सड़कों का क्या आलम होगा ।