हजारीबाग:-
चरही थाना क्षेत्र के पंद्रह माइल स्थित चिंतपूर्णी स्टील प्लांट में एक ठेका मजदूर बिहार के बांका निवासी विकास प्रसाद यादव की मौत देर रात भट्ठी में गिरने से हो गयी।हादसे के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मजदूर के शव को देर रात ही प्लांट से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
हजारीबाग:- चरही थाना क्षेत्र के पंद्रह माइल स्थित चिंतपूर्णी स्टील प्लांट में एक ठेका मजदूर की मौत

