Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

चंदवा प्रखंड आजसू कार्यालय स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की जयंती मनाया गया जिसकी अध्यक्षता विवेक कुमार दुबे उर्फ राजा ने की

चंदवा प्रखंड आजसू कार्यालय स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की जयंती मनाया गया जिसकी अध्यक्षता विवेक कुमार दुबे उर्फ राजा ने की राजा ने कहा की आज के युवा को स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है जैसे बिनोद बिहारी महतो ने जनकल्याण करने का काम किया वैसे ही आज के युवाओं को जनहित के बारे में सोचना चाहिए कार्यक्रम


में पार्टी के सभी पंचायत प्रभारियों के साथ पार्टी के विस्तार और रूपरेखा तैयार करने के लिए सभा रखी गई और आगामी 28 सितंबर को सभी पंचायत प्रभारियों के द्वारा अध्यक्ष और सचिव का चुनाव करने को कहा गया मौके में जिला उपाध्यक्ष सह चंदवा प्रखंड प्रभारी मनोज जयसवाल कोषा अध्यक्ष अभय गिरी शकल गंजू बरन गंजू मोहम्मद मोहसिन मोहम्मद रिजवान बिजेंदर साहू अमित टोप्पो सुमित टोप्पो सुबोध प्रजापति रिंकू खान अजय पासवान मनोज राम संजय गंजू मनिल उराव इंद्रदेव रवि एवं अन्य लोग मौजूद थे

Related Post