आज दिनांक 21/09/2021को हल्दीपोखर के नायक पाड़ा आपने आवास में शौर्य यात्रा समिति के सक्रिय सदस्य युवा समाज सेवी रविन्द्रनाथ मुंडा जी ने आपने जन्मदिन के अवसर पर कोरोना योद्धा एवं कोरोना के कारण निधन हुए लोगों के आत्मा की शांति के लिए शौर्य यात्रा समिति के सदस्यों ,विकलांग साथियों एवं महिलाओं के उपस्थिति में विभिन्न प्रजातियों के पौधा रोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से सुरज मंडल, सुरज मोदक, राकेश नंदी, राजू गोप, रंजन दास, शिवा नायक, गिरिधर साहू, स्वरूप मोदक, अंगद गोप, सुजल गोप, गोविन्द साहू, शिव मंडल, सिमोंतो गोप, शेखर मंडल, दिलीप गोप, पंचम गोप, प्रिंस नायक, मधुसुदन मुंडा नयन मंडल, सागर नायक, आदि महिलाएं उपस्थित थे।
*हल्दीपोखर/नायक पाड़ा रंजन दास कि रिपोर्ट*