Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

नितारा फाउंडेशन संस्था और नेता जी सुभाष जयन्ती समिति गालुडीह सयुंक्त प्रयास से एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

नितारा फाउंडेशन संस्था और नेता जी सुभाष जयन्ती समिति गालुडीह सयुंक्त प्रयास से एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया महुलिया आदर्श मध्य विद्यालय गालुडीह में इस कार्यक्रम में पूर्णिमा नेत्रालय के डाॅ सुमन, कुसुम जाना, अनिता महतो, लक्ष्मी कुमारी उपस्थित थे नेता जी सुभाष जयन्ती समिति के अध्यक्ष मानस दास ,राजा राम गोप,डमन गोप, सागर भगत,संस्था के और से अध्यक्ष शम्भु नाथ, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पुष्पा श्री वास्तव, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष कोमल कुमारी, मंकेश्वर सिंह, जितेन हो, ज्ञान प्रकाश, गुनाधर गोप, रवि कर्ण, ज्ञान प्रकाश, नीरज श्रीवास्तव, मानिक चन्द्र पानी तारकेश्वर महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे

इस नेत्र जाँच शिविर में लगभग 160 लोगों का आंखो का जाँच किया गया जिसमें 50लोगों का आंखो में मोतियाबिंद के लक्षण पाएँ गये । जिनका इलाज पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा ।

Related Post