उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के निर्देश पर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बालूमाथ के नेतृत्व में मेडिकल टीम, पहुचा बुकरू गांव

संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ
लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखंड क्षेत्र के बुकरू गांव मे कर्मा विसर्जन मे पानी में डूबने से बचाये गये बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच हेतु बुकरु गांव पहुंची l मेडिकल टीम के द्वारा डूबने से बचाये गये बच्चों का स्वास्थ्य जाँच किया जा रहा है l साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के जल्द रिकवरी के लिए उनके परिजनों की काउंसेलिंग भी की जा रही है l जांच टीम मे डाक्टर अशोक कुमार ओड़िशा ,एम पी डब्लु गुलाब कुरैशी, रघु कुमार समेत बालुमाथ से मेडिकल टीम पहुंचा थ
उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के निर्देश पर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बालूमाथ के नेतृत्व में मेडिकल टीम, पहुचा बुकरू गांव

