Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

अमन सिंह गिरोह का शहजाद कुरैशी बिहार से हुआ गिरफ्तार

*अमन सिंह गिरोह का शहजाद कुरैशी बिहार से हुआ गिरफ्तार*

*धनबाद (एनएफ):* बीते वर्ष 2020 के दिसंबर से धनबाद जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में अमन सिंह गिरोह के द्वारा लगातार व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जा रही थी तथा धमकी दी जा रही थी इसी क्रम में गोविंदपुर थाना अंतर्गत सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में अमन सिंह के गिरोह के द्वारा 30 दिसंबर 2020 को रंगदारी के लिए गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया था तथा रंगदारी की मांग की गई थी जिसमें पेट्रोल पंप के मालिक गुलाम कादिर अंसारी के लिखित आवेदन के आधार पर गोविंदपुर थाना कांड संख्या 372 / 2020 दिनांक 13/12/ 2020 धारा 385 /386 /307/504/84 भादवि की धारा एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया था था इस घटना में शामिल 5 लोगों को पूर्व में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है तथा इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त तीन हथियार बरामद किया जा चुका है साथ ही अमन सिंह व सतीश शाह उर्फ गांधी को इस कांड में रिमांड किया गया जा चुका है अनुसंधान के क्रम में कांड में गोली चलाने का मुख्य आरोपी कुंदन मिर्धा को दिनांक 27/8/ 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में इस क्रम में बीती कल दिनांक 14/9/2021 को इस घटना में गोली चलाने का मुख्य आरोपी सहजाद कुरैशी को जमुई जिला बिहार धनसार थाना से गिरफ्तार किया गया है तथा स्वीकारोक्ति बयान व उनके निशानदेही के आधार पर धनसार थाना क्षेत्र से एक देसी पिस्टल दो गोली जिंदा बरामद किया गया है इस संबंध में धनसार थाना कांड संख्या 171/21 दिनांक 15/9 /2021 धारा 25 (1 ए -बी)25 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया है

Related Post