Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पोटका जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल ने जनता को आश्रस्त करते हुए बोली मैं लडूंगी आप की लड़ाई

पोटका जीप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा अफ़सोस जताते हुये कही गई की – पोटका प्रखंड के 34 पंचायतों में विगत 26 जुलाई और 5 अगस्त को कैम्प लगवा कर 60 वर्ष तथा उससे अधीक उम्र वाले वृद्ध – वृद्धाओं की पेंसन स्वीकृति हेतु आवेदन लिया गया – लेकिन दुर्भाग्य है आज तक उनकी स्वीकृती नही दी गई – जाँच से पता चला की अभी टारगेट ही नहीं है। – अब सवाल ये उठती है की – ‘ अगर टारगेट ही नहीं तो आवेदन लेने का क्या तातपर्य है ? – जवकि कैम्प से पहले से ही अनेकों जरूरतमंदों का आवेदन प्रखंड कार्यालय में स्वीकृति की अपेक्षा में धूल चाट रही है। आखेर ऎसा क्यों ? – श्रीमती मंडल यह भी सवाल उठाये की विधवा पेंसन एवं दिव्यांग पेंसन की स्वीकृति क्यों बंद है ? – प्रखंड में ऎसे सेकंडों आवेदन क्यों पेंडिंग है ? – जिप सदस्या ने सावलिया लहजे से पूछा कौन देगा जबाव – सरकार या प्रशासन ? – श्रीमती मंडल जनता को आश्वस्त करते हुये बोली मैं लड़ूंगी आपकी लड़ाई – बस आपकी साथ और आशीर्वाद की जरूरत है, – इस विषय पर बहत जल्द ही उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से मिलकर प्रखंड की पेंसन सम्बंधित समस्याओं को रखी जायेगी।

समस्यायें है जो की किसी किसी का वर्ष 2020 में पेंसन स्वीकृति दे दी गई है लेकिन प्रखंड की विभागीय कार्यालय की लापरवाही से पेंसन पोर्टल में उनके नाम 2021 के वर्तमान समय में दर्ज किया गया है, फलस्वरूप उन्हें वर्तमान समय से पेंसन राशी प्राप्त हो रही है – जो अत्यंत दुःखद है। – उपायुक्त से अनुरोध होगी – समस्याओं की हो त्वरित समाधान – अन्यथा जनहित में होगी जरूर जन आंदोलन। श्रीमती मंडल के साथ पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल, शशांक भकत, मुनीराम बास्के, तापस कुमार गोप आदि उपस्थित थे।

Related Post