Sat. Jul 27th, 2024

अनुष्का की मौत गारू प्रखंड के स्वास्थ्य सुविधा को किया कटघरे में खड़ा

*अनुष्का की मौत गारू प्रखंड के स्वास्थ्य सुविधा को किया कटघरे में खड़ा*

*एमपीडब्लू -एएनएम घटना के जिम्मेवार*

*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

गारू प्रखंड के बारेसांढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मायापुर पंचायत के हेठडीह में आदिम जनजाति बृजिया समुदाय की बच्ची अनुष्का कुमारी(पाँच वर्ष) पिता बिरेन्द्र बृजिया की बीमारी से मौत। मृतक अनुष्का कुमारी उल्टी,दस्त और बुखार से थी परेशान। परिवार सहित गांव के दर्जनों लोग अब भी बीमार हैं। वैसे मैं गारू प्रखंड के स्वास्थ्य सुविधा पर प्रसन्न उठना लाजमी है, क्योंकि जिले में एकमात्र रेफरल अस्पताल प्रखंड वासियों को सौगात के रूप में मिली है। बता दें कि नए ट्रेंड के अनुसार स्वास्थ्य कर्मी नदी पार करते हुए फोटो खिंचा कर मीडिया में छाने का अथक प्रयास करते रहे हैं। परंतु ग्रामीणों के प्रति उनका कार्य का पोल अनुष्का कुमारी की मौत जरूर खोलती है। अति सुदूरवर्ती का क्षेत्र जहां 100% आदिम जनजाति के बृजिया समुदाय के लोग निवास करते हैं। अच्छी सड़क ना होने तथा नदी में पुलिया नहीं होने के कारण झोलाछाप डॉक्टर भी वहां जाने से कतराते हैं। मृतक अनुष्का कुमारी के अलावा विकास ब्रिजिया,अनुराध कुमारी ,शिला कुमारी अन्य लोग भी बीमार हैं।

*ग्रामीणों की सुचना पर नहीं करता है अमल रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक*

गारू रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ भारत भूषण भगत का सेवा भावना ग्रामीणों के प्रति उदासीन रहा है। कई बार उनके कार्य पर प्रश्न उठा जाँच भी हुई करवाई अब तक नहीं हुई है। जब रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक को सुचना मिला वे मामले पर संज्ञान नहीं लिए। देखते ही देखते मामला सोशल मीडिया पर फैल गयी। उसके बाद उक्त गांव में मेडिकल टीम भेजकर कुछ बीमार लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने की सुचना मिली है।

Related Post