Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

यूथ एसोसिएशन के नेत्र जांच शिविर में 12 मोतियाबिंद मरीजों का होगा निशुल्क ऑपरेशन : एसआरके कमलेश

जमशेदपुर (परसुडीह) झारखंड नगर प्राथमिक विद्यालय मुर्गा पाड़ा में यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष बहादुर किस्कू एवं कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित किया गया

 

12 मोतियाबिंद मरीज पाए गए बहादुर किस्कू ने बताया चयनित मरीजों का ऑपरेशन संजीव नेत्रालय में किया जाएगा एसआरके ने बताया इस तरह निशुल्क नेत्र जांच शिविर से गरीबों को मिलता है लाभ शिविर में अनिल मुंडा, सुशील दास, दीपक पाल, सनत मंडल ,वसंत खिलाड़ी, सोनाराम मुर्मू ,राजू साह, असीम प्रमाणिक, अजय कुमार महतो, प्रिया कुमारी, के वी मैरी, पास्टर राजू राव, विनय बाग इत्यादि उपस्थित थे

 

Related Post