Sat. Jul 27th, 2024

नमाज कक्ष आवंटन का निर्णय वापस लें स्पीकर अन्यथा आंदोलन – सुभाष सिंह

*नमाज कक्ष आवंटन का निर्णय वापस लें स्पीकर अन्यथा आंदोलन – सुभाष सिंह*

 

चतरा- भाजपा युवा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुभाष सिंह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विधान सभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने विधान सभा में मुस्लिम विधायकों को नमाज अदा करने के लिए नमाज कक्ष आवंटित किया है जो बर्दाश्त योग्य नहीं है विधान सभा लोकतंत्र का पवित्र स्थल है जिसे धार्मिक उन्माद का केंद्र नहीं बनने देंगे। नमाज कक्ष का आवंटन गलत परंपरा की शुरुवात है। इस तरह तो हिंदू विधायकों के लिए मंदिर भी होना चाहिए अन्य धर्म के विधायकों के लिए भी उपासना कक्ष आवंटित करना चाहिए। इस सरकार की नियत चिंता बढ़ाने वाली है सरकार के विधायक खुलमखुला तालिबान का समर्थन कर रहे हैं, नमाज कक्ष खोली जा रही है और सबसे बड़ी बात कि झारखंड में एक भी ऐसा मुस्लिम परिवार नहीं जो अपने दैनिक दिनचर्या में उर्दू बोलता हो फिर भी हिंदी के जगह उर्दू भाषा को प्राथमिकता दी जा रही है। हेमंत सोरेन की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति से ग्रसित हो कर भोट बैंक के लिए, एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए राज्य को रसातल में ले जाने का काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राज्य की एकता अखंडता और संस्कृति को बचाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। विधान सभा अध्यक्ष अविलंब नमाज कक्ष आवंटन का गलत निर्णय को वापस लें अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा।

Related Post