Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

शिक्षक दिवस पर पंचायत परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने राजनीतिक गुरु अजय सिंह का किया सम्मान

शिक्षक दिवस पर केवल स्कूली शिक्षा देने वाले शिक्षक ही नहीं बल्कि जीवन के हर एक पहलू को तरीके से समझाने वाले लोग भी हमारे गुरु समान है, इसी कहावत को चरितार्थ किया है अखिल भारतीय पंचायत परिषद के युवा नेता और सदस्यों ने, जहां शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर सभी ने पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष और अपने राजनीतिक गुरु अजय सिंह का सम्मान किया

5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के युवा सदस्य पदाधिकारी और नेताओं ने अपने राजनीतिक गुरु का भी सम्मान किया ,अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह का पंचायत परिषद के जिला से लेकर नगर कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों ने सम्मान समारोह आयोजित किया ,खुर्शीद आलम और दीपक महतो के नेतृत्व में आयोजित किए गए इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में पंचायत परिषद के तमाम सदस्य शामिल हुए, जहां सभी ने अजय सिंह को राजनीतिक गुरु करार देते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का भी संकल्प लिया, इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने युवा कार्यकर्ताओ से कहा की युवा समाज में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें , युवा विलेन नहीं बल्कि हीरो बने और अपना और समाज का बेहतर करने का प्रयास करें।

Related Post